आम में देर से आई बौर की बहार, टेसू में भी अब जाकर खिलना शुरू हुए फूल
फरवरी का अंतिम दौर चल रहा है...लेकिन पतझड़ लेट है... आम में भी बौर की बहार देरी से आई...टेसू के फूल भी अब खिलना शुरू हुए। वहीं, गेहूं- चने की फसल अब तक पूरी नहीं पक सकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस देरी की वजह- इस बार बारिश 83 फीसदी ज्यादा बारिश होना बताया जा रहा है। दिसंबर तक बारिश हाेती रही। इसके…