भोपाल /[सुशील त्रिपाठी ] मध्यप्रदेश में सालाना एक करोड़ 85 लाख रुपए की विधायक निधि को बढ़ाने को लेकर विचार मंथन का दौर शुरू हो गया है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष का स्वेच्छानुदान जल्द बढ़ाया जाएगा । वित्त विभाग ने इस पर सहमति जता दी है। जल्द ही अंतिम निर्णय के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा । यह बढ़ोतरी दोगुना तक हो सकती है।सूत्रों के मुताबिक सामान्य प्रशासन, संसदीय कार्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने स्वेच्छानुदान बढ़ाने का मुद्दा उठाया था । कुछ अन्य मंत्रियों ने भी क्षेत्रीय जरूरतों का हवाला देते हुए स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख रुपए सालाना को बढ़ाने की मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने रखी थी । मुख्यमंत्री ने भी इस राशि को बढ़ाए जाने पर सहमति जताई थी । बताया जा रहा है कि मंत्रियों के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष का स्वेच्छानुदान भी बढ़ाया जाएगा ।
स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष और मंत्रियों का बढ़ेगा स्वेच्छानुदान