इंदौर
मोहल्ला क्लिनिक' की तर्ज पर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई वाली सरकार राज्य में 'मुख्यमंत्री संजीवनी योजना' शुरू करने की योजना बना रही है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह योजना दिसंबर से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित 20 जिलों के कई ब्लॉकों में शुरू की जा रही है. मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार आगामी विधानसभा सत्र में 'स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक लाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य शिक्षित और स्वस्थ होना चाहिए. इन भावनाओं के साथ राज्य सरकार स्वास्थ्य का अधिकार का एक प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि लगभग 1,550 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जबकि 2019 एएनएम की भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है.
सरकार स्वास्थ्य संजीवनी योजना बना रही है : स्वास्थ्य मंत्री