भाेपाल. व्यूरो // प्रदेश का हमीदिया अस्पताल प्रायः सुर्खियों में बने रहने का मनो आधी सा हो चला है यह राजधानी के बड़े हॉस्पिटलों में मन जाता है एक बार फिर सुर्खियों में आने से नहीं चूका है। मगर इस बार मामला दो वरिष्ठ डॉक्टरों के बीच बदसलूकी का है। हुआ यह के दांत दर्द से पीड़ित डॉ. अहमद जब हमीदिया अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. फणींद्र शर्मा के पास पहुंचे दांत दर्द का इलाज कराने हमीदिया गए तो डॉ शर्मा ने उन्हें कमला नेहरू अस्पताल जाने की सलाह दी गई। वहां से इमर्जेंसी में भेजा जहाँ से जेपी अस्पताल जाने की सलाह दी गई। बुधवार काे जब मैं जेपी अस्पताल पहुंचा तो डाॅक्टर ने दांत का एक्सरे कराने की जरूरत बताते हुए हमीदिया जाने का कहकर चलता कर दिया। गुरुवार काे जब मैं दाेबारा हमीदिया अस्पताल पहुंचा ताे यहां से वहां चक्कर लगवाते रहे। फिर डाॅ. फणींद्र शर्मा के पास पहुंचा तो उन्होंने ओ पीडी का पर्चा बनवाकर लाने काे कहा, जब पर्चा बनवाकर पहुंचा ताे कहने लगे आ प गैस पीड़ित हाे कमला नेहरू जाओ , यहां कैसे इलाज करा सकते हाे। जब मैंने यही बात पर्चे पर लिखकर देने काे कही ताे डाॅ. शर्मा भड़क गए और बदसलू की करने लगे। विराेध किया ताे वे कुर्सी उठाकर मारने दौड़ पड़े। डॉ. अहमद ने मामले की शिकायत गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डाॅ. टीएन दुबे ओर हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डाॅ. ए के श्रीवास्तव से की। इस पर डाॅ. श्रीवास्तव ने डाॅ. शर्मा काे पूछताछ के लिए बुलाया ताे वे इस कदर तैश में आए कि दरवाजे काे लात मारते हुए अधीक्षक के कैबिन में दाखिल हुए व् चिल्लाना शुरू कर दिया। कैबिन में अन्य लाेगाें काे बैठा देख डाॅ. शर्मा वापस लाैट गए। संबाददाता के पूछने पर डा शर्मा ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है। जानबूझकर मेरे पास एेसे लाेगाें काे भेजकर भड़काया जाता है, ताकि मेरे खिलाफ माहाैल बनाया जा सके। जबकि डा अहमद जो पीड़ित है का कहना है की मैं तीन दिन से इलाज कराने घूम रहा हूं, यहां से वहां भेज रहे हैं। डाॅ. शर्मा कह रहे थे कि गैस पीड़ित हाे यहां इलाज कराने क्याें आए हाे। जब यही बात मैंने डाॅ. फणींद्र शर्मा से लिखकर देने काे कही ताे वे मुझे मारने के लिए कुर्सी उठाकर दाैड़े। जबकि डा शर्मा की पृष्ठ भूमि अपने गुस्सैल रवैये के चलते पहले भी विवादाें में रहे हैं। 2014 में डाॅ. शर्मा ने किसी बात पर तत्कालीन संचालक स्वास्थ डाॅ. केके ठस्सू काे थप्पड़ मार दिया था। वही हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डाॅ. ए के श्रीवास्तवका कहना है कि मरीज की शिकायत के बाद डाॅ. शर्मा काे पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हाेंने हमारे कैबिन में आ कर बदसलूकी की। इस संबंध में हमने आला अधिकारियाें काे बता दिया है। डाॅ. शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।